रुहेलखंड विश्वविद्यालय की टीम ने राज्यस्तरीय युवा उत्सव में किया प्रतिभाग: विकसित भारत थीम पर किया सामूहिक नृत्य

बरेली, 27 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र के डांस क्लब के विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव , लखनऊ में दिनांक 24 से 26 फरवरी तक में प्रतिभाग किया जिसमे जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न विधाओं में विजेता प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया और विकसित भारत थीम पर सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि 25 मई, 2023 को नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था तथा रुपए 5,000 नकद तथा प्रमाण पत्र की प्राप्ति भी हुई थी ।इन विद्यार्थियों द्वारा राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।युवा उत्सव में हिमांशु शर्मा, वर्णिका, पंखुड़ी कंचन ,काजल कुमारी, प्रबलीन कौर, परिधि पाठक, मयूर, विवेक कुमार ,सूरज कुमार और भूमिका ने प्रतिभाग किया। कल्चरल क्लब के डांस क्लब के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह, कुलसचिव प्रो. अजय कृष्ण यादव,सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय,डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. छवि शर्मा, डॉ. विमल कुमार , डॉ. रामबाबू सिंह , डॉ.अमित कुमार सिंह, श्री तपन वर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper