महाकुंभ 2025: माघी पूर्णिमा पर कड़ी सुरक्षा, संगम में तैनात होंगे अर्धसैनिक बल
महाकुंभ नगर। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के मद्देनजर प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। 12 फरवरी को होने वाले इस प्रमुख स्नान पर्व पर संगम सहित गंगा के प्रमुख घाटों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने इस भीड़भाड़ वाले दिन को सकुशल संपन्न कराने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस और पीएसी के जवानों की भी तैनाती होगी। मुख्य मार्गों और प्रमुख चौराहों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि स्नानार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
मेले में प्रवेश के लिए पास अनिवार्य
माघी पूर्णिमा पर विशेष सुरक्षा नियम लागू किए जाएंगे, जिनके तहत मीडिया कर्मी, अधिकारी और समाजसेवी केवल पास के माध्यम से ही मेले में प्रवेश कर सकेंगे। बिना पास के किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह निर्णय महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने मेला प्राधिकरण कार्यालय के इंटीग्रेटेड कंट्रोल और कमांड सेंटर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पांटून पुलों को केवल पैदल श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा । बैठक में प्रयागराज के एडीजी जोन भानु भास्कर , मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत , पुलिस आयुक्त तरुण गाबा , आईजी रेंज प्रेम गौतम , मेलाधिकारी विजय किरन आनंद , डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।