Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, मची अफरातफरी, 4 टेंट खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

प्रयागराज: महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग रिजर्व पुलिस लाइन क्षेत्र में लगी, जिससे मेले में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कोई हताहत नहीं, चार टेंट जलकर राख
नागवासुकी थाना क्षेत्र स्थित इस शिविर में आग लगने से चार टेंट और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, समय पर राहत और बचाव कार्य शुरू होने से कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन अब आग से हुए आर्थिक नुकसान का आकलन कर रहा है।

आग लगने के कारणों की जांच जारी
अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------