शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, अखिलेश का तंज – सरकार इसे ‘ओवरसाइज बिल्ला बताएगी
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में स्थित एमएम मैरेज लॉन में शादी समारोह के दौरान बुधवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक तेंदुआ घुस आया। रात करीब 10:30 बजे तेंदुए को देख मेहमानों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 3 बजे तेंदुए को पकड़ लिया। इस दौरान तेंदुए के हमले से वन विभाग के दरोगा समेत कई लोग घायल हो गए।
अखिलेश यादव का सरकार पर तंज
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या से निपट भी नहीं पाई थी कि अब राजधानी में तेंदुए के हमले की चुनौती आ गई है। उन्होंने कहा, “लखनऊ में शादी समारोह में तेंदुए का घुसना बेहद चिंताजनक है। जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ने से जंगली जानवर अब भोजन की तलाश में शहरों की ओर आने को मजबूर हैं। भाजपा सरकार इस पर क्या कार्रवाई करेगी या फिर यह कहकर मामले पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं, ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था?”
भगदड़ में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बुद्धेश्वर स्थित मैरेज लॉन में जब तेंदुआ घुसा तो अफरातफरी के बीच एक व्यक्ति घबराकर छत से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी रही और करीब 3 बजे उसे पकड़ने में सफलता मिली।
सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप
अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जंगलों में अतिक्रमण और अव्यवस्थित विकास के कारण जंगली जानवरों को अपना ठिकाना छोड़कर शहरों की ओर आना पड़ रहा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ रख सकती है और मामला रफा-दफा कर सकती है।
वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा तेंदुआ
वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उसे जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और तेंदुए के शहर में प्रवेश करने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।