करियर

यूपी बोर्ड एग्जाम: दो सेट प्रश्न पत्र रहेंगे, रिजर्व प्रश्न पत्र खोलने के लिए पुलिस आदेश जरूरी


कानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर गुरुवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा बोर्ड के अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक और अन्य परीक्षा कर्मी शामिल हुए। बैठक में परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और नए नियमों को लेकर चर्चा हुई। इस बार प्रश्न पत्रों को चार अलग-अलग अलमारियों में रखने की व्यवस्था की गई है, जिसमें रिजर्व प्रश्न पत्रों वाली अलमारी की एक चाबी पुलिस के पास जमा रहेगी। इसे खोलने के लिए पुलिस को बोर्ड का आदेश दिखाना अनिवार्य होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने केंद्र व्यवस्थापकों को बताया कि परीक्षा केंद्र में चार अलमारियां बनाई जाएंगी।
पहली अलमारी में प्रथम पाली के प्रश्न पत्र रखे जाएंगे।
दूसरी अलमारी में द्वितीय पाली के प्रश्न पत्र होंगे।
तीसरी अलमारी में बची हुई प्रश्न पत्रों की अतिरिक्त प्रतियां रखी जाएंगी।
चौथी अलमारी रिजर्व प्रश्न पत्रों के लिए होगी, जिसकी सुरक्षा के लिए डबल लॉक सिस्टम रहेगा और एक चाबी पुलिस के पास जमा होगी।
रिजर्व प्रश्न पत्रों वाली अलमारी को खोलने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी, और बोर्ड के आदेश के बिना इसे नहीं खोला जा सकेगा। बैठक में परीक्षा से जुड़े अन्य नियमों की भी जानकारी दी गई, ताकि परीक्षा निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------