SECL Recruitment 2024: ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्तया सहित अन्य अपडेट

नई दिल्ली। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है। SECL इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1425 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secl-sil.in पर जाकर इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2024 है।

prime article banner

SECL Apprentice Recruitment 2024: इन बातों का रखें ध्यान

कैंडिडेट्स ने पहले किसी अन्य संस्थान से शिक्षुता प्रशिक्षण नहीं लिया होना चाहिए।

उम्मीदवार ने किसी भी संस्थान से में एक साल य उससे अधिक के लिए रोजगार/सेवा पूरी नहीं की हो।

कैंडिडेट्स 13 फरवरी, 2024 को 18 साल की आयु पूरी कर चुका हो।

अभ्यर्थी एमटेक या पीजी में पढ़ न रहा हो या फिर कर न चुका हो।

SECL Apprentice Recruitment 2024: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को संबंधित ब्रांच में चार साल की स्नातक डिग्री और टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप के लिए संबंधित ब्रांच में 3 वर्ष का डिप्लोमा य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान द्धारा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। कैंडिडेट्स को प्रशिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड, पश्चिमी क्षेत्र, मुंबई के राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण पोर्टल NATS 2.0 पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसके अलावा ,उम्मीदवार अपना आवेदन 27 फरवरी, 2024 की रात 12 बजे से पहले एसईसीएल की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से जमा कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। फॉर्म भरने से पहले सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper