Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आईवीआरआई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन


बरेली, ,21फरवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जत नगर बरेली द्वारा कल ग्राम सिमरा अजूबा बेगम तहसील बरेली में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान संस्थान के बी.वी.एस.सी. एंड एएच तथा बी.टेक बायोटेक के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा शिविर में उपस्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी। बी.वी.एस.सी. एवं एएच द्वितीय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं पर्यावरण सुरक्षा पर उपस्थित ग्रामिण जनों एवं विद्यार्थियों को संदेश दिया गया। इसके आलावा एन.एस एस. के छात्र, पशु पालकों से उनके पशु स्वास्थय एवं प्रबंधन संबंधी समस्याओं से अवगत हुए। इस कार्यक्रम के दौरान एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुकेश कुमार व प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. आर. एस. सुमन तथा विशेष अतिथि प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. मोहनी सैनी एवं ग्राम प्रधान श्री संजय पटेल इत्यादि ने अपने विचारों से उनको अवगत कराया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------