उत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

 

बरेली, 12 मार्च। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड, एनआरसी, ओपीडी तथा टीबी वार्डों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अस्पताल में आने वाले मरीजों को समस्त अनुमन्य सुविधायें दिए जाने, दवाइयों की उपलब्धता, साफ सफाई एवं मरम्मत आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गए।

निरिक्षण के दौरान सर्वप्रथम इमरजेंसी फीमेल वार्ड, इमरजेंसी मेल वार्ड फिर एन.आर.सी वार्ड, टी.बी वार्ड, का किया निरीक्षण किया और वहां पर भर्ती मरीजों से दवा, भोजन की उपलब्धता की जानकारी ली जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मिलती हैं तथा समय- समय पर डॉक्टर भी मरीजों को देखने आते रहते हैं और अच्छी चिकित्सा उपलब्ध करायी जा रही है।

जिलाधिकारी ने उक्त के उपरांत आज जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण कर इमरजेंसी वार्ड, एनआरसी, ओपीडी तथा टीबी वार्डों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अस्पताल में आने वाले मरीजों को समस्त अनुमन्य सुविधायें दिए जाने, दवाइयों की उपलब्धता, साफ सफाई एवं मरम्मत आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने बच्चों के परिवारीजनों से कहा कि यहां पर अपने बच्चों को कम से कम 14 दिन तक अवश्य रखें, यहाँ आपके बच्चे को निशुल्क उपचार की सुविधा, भोजन की सुविधा तथा बच्चे को डिस्चार्ज कराने के बाद 700 रुपये आपके खाते में भी भेजे जायेंगे, जिससे आप बच्चों को पौष्टीक आहार दे सकते है।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वहां पर स्थित औषधी वितरण केंद्र को देखा तथा कतार में लगे लोगों से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली जिस पर कतार में लगे लोगों द्वारा बताया गया कि सभी दवाएं मिल जाती हैं।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि टी.बी वार्ड में सफेद चूने से पुताई करायी जाये तथा टी.बी के प्रतियोगिता जागरूकता सम्बन्धित पेण्टिंग भी करायी जाये।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में दो वेंटीलेटर खराब हैं, जिस पर उन्हे शीघ्र सही कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विश्राम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------