लखनऊ

उत्तर प्रदेश की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत श्री गुरु नानक गर्ल्स पी0 जी0 कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण समारोह  


उत्तर प्रदेश की स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना 2023-2024 के अंतर्गत यूपी के युवाओं में तकनीकी विकास हेतु बुधवार दिनांक 26 मार्च 2025 को श्री गुरु नानक गर्ल्स पीo जीo कॉलेज चारबाग लखनऊ के प्रांगण में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की दैनिक प्रार्थना के उपरांत सरस्वती वंदना और माल्यार्पण से हुआ,

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉo सुरभि जी गर्भ ने मुख्य अतिथि उपनेता नगर निगम श्री सुशील कुमार तिवारी जी एवं महाविद्यालय प्रबंधक सरदार इaदर मोहन सिंह जी का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके किया तदोपरांत मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया ।मुख्य अतिथि उपनेता नगर निगम श्री सुशील कुमार तिवारी जी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटलाइज करना है ताकि वह अपनी जिज्ञासाओं एवं वैचारिक क्षमताओं को व्यापकता प्रदान कर सकें जो वर्तमान समय की आवश्यकता है ।

हमारे युवा जितने सशक्त होंगे विकास की गति उतनी ही तीव्र होगी स्मार्टफोन प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे खिल उठे साथ ही सभी में पाठ्यक्रम को सहज भाव से समझ पाने एवं स्वयं को वर्तमान गति से जोड़कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते का सपना साकार होता दिखाई दिया ।मुख्य अतिथि ने इसके सदुपयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्नतशील जीवन का आशीर्वाद भी दिया ।
कार्यक्रम के अंत में डॉo रंजीत कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉo रंजीत कौर एवं डॉक्टर कीर्ति पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------