Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील आंवला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

बरेली, 06 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद बरेली की तहसील आंवला के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन हुआ। जहां जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी रोड पर अवैध कब्जा, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में निवासी मोहम्मदपुर पथरा की शिकायतकर्ता ने गांव के लोगों द्वारा आवासीय जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार आंवला/एसएचओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एक आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके भाई ने लेखपाल से सांठगांठ करके साझे के भूखण्ड को बनायी गयी घरौनी में केवल अपना नाम अंकित कराकर उस पर कब्जा कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी आंवला को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आंवला क्षेत्र से आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए की अधिक शिकायत वाले गांव का भ्रमण कर शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाये और निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का भी अवलोकन किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा एक लाभार्थी को अंत्योदय कार्ड उपलब्ध कराये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उपजिलाधिकारी आंवला नहने राम, तहसीलदार आंवला सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट