दिल्ली मेट्रो की सेवाएं फिर बहाल, ब्लू लाईन पर तकनीकी खामियों के कारण रही बाधित

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाईन की सेवाएं एक बार फिर बहाल कर दी गई हैं, इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई। तकनीकी खामियों के कारण सुबह ब्लू लाईन बाधित रही, हालंकी इस दौरान दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि, मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं।

इससे पहले डीएमआरसी ने बताया था कि युमना बैंक और इंद्रप्रस्थ लाइन के बीच ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे ठीक किया जा रहा है। जैसे ही ओवरहेड वायर ठीक होगा इसकी जानकारी तुरंत दी जाएगी। असुविधा के लिए खेद है।

दरअसल ब्लू लाइन सर्विस पिछले दो घंटे से ज्यादा वक्त तक प्रभावित रही है। यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओवरहेड वायर टूटने के कारण सेवाओं में देरी हो गई है। हालंकी कुछ दिन पहले भी देर शाम इस तरह मेट्रो की सेवाएं प्रभावित हुई थीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper