गोरखपुर में प्रेम संबंध बना हत्या की वजह : लिवइन में रह रहे युवक की पीटपीटकर हत्या, गांव में दहशत का माहौल
सहजनवा : गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात में लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की बेरहमी से पीटपीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
आठ साल से साथ रह रहे थे, प्रेमिका के पुराने रिश्ते से जुड़ा शक
भेलउर उर्फ डडौली गांव में रहने वाले प्रदीप कुमार निषाद का एक महिला से आठ वर्षों से प्रेम संबंध था और दोनों लिवइन में रह रहे थे। मृतक की प्रेमिका पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। बताया जा रहा है कि महिला का पहले आरोपी से भी अफेयर था, जो समय के साथ टूट गया।
गांव में चर्चा है कि इसी पुराने रिश्ते की रंजिश हत्या की वजह बन सकती है।
पहले से घात लगाए बैठे थे हमलावर
गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे प्रदीप अपनी प्रेमिका के घर से बाइक लेकर मुस्तफाबाद चौराहे तक गया था। लौटते समय घर के पास ही पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे घेर लिया और लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में प्रदीप के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने की जांच शुरू, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, सहजनवा एसओ महेश चौबे सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।
पुलिस ने प्रेमिका से भी पूछताछ शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रेमिका ने लगाए आरोप, पुलिस जल्द करेगी खुलासा
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया,
“प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा प्रतीत होता है। मृतक की प्रेमिका ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”