Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रामपुर: गंज थाने में हेड मोहर्रिर की आत्महत्या से सनसनी , कमरे में खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत, पुलिस जांच में जुटी

रामपुर। गंज थाने में तैनात हेड मोहर्रिर मोहम्मद उमर ने शुक्रवार को अपने कमरे में जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

सुबह ड्यूटी पर आए, फिर अचानक कमरे में जा बैठे
अमरोहा निवासी मोहम्मद उमर काफी समय से रामपुर के गंज थाने में हेड मोहर्रिर के पद पर कार्यरत थे। रोज की तरह शुक्रवार को भी वह सुबह ड्यूटी पर पहुंचे। करीब 11:30 बजे वह अचानक अपने कमरे में चले गए और थोड़ी देर बाद अपने सिर पर गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर दौड़े साथी, खून से लथपथ मिला शरीर
गोली चलने की आवाज सुनकर थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। कमरे में उमर खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस और अधिकारी मौके पर, आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटे
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उमर ने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल उनकी निजी जिंदगी या ड्यूटी से जुड़ी कोई परेशानी सामने नहीं आई है।
पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है और मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पर और स्पष्टता आ सकेगी।