पाकिस्तान पर कहर बन कर बरसा सिंदूर, कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखा इसका जलवा
मुंबई: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया। ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पाकिस्तान के हौसले पस्त हो गए और पाकिस्तान को एक चुटकी सिंदूर की कीमत समझ में आ गई होगी, लेकिन अब सिंदूर का जलवा पूरे दुनिया में बिखर रहा है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेसेस का सिंदूर वाला लुक काफी पसंद किया जा रहा है। ऐश्वर्या राय के माथे का सिंदूर हो या फिर अदिति राव हैदरी के मांग का सिंदूर कान्स फिल्म फेस्टिवल में सिंदूर चर्चा का विषय बन गया है।
सिंदूर भारतीय सौंदर्य का एक ऐसा आभूषण है जो सुहागिनों की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। सिंदूर सिर्फ सौंदर्य का सामान नहीं है, सिंदूर सिर्फ सुहागिनों के मांग का टीका नहीं है, बल्कि यह निशानी है नारी शक्ति की, यह जज्बात और एहसास है इस बात का कि नारी के होते हुए उसके सुहाग का कोई बाल तक बांका नहीं कर सकता।

कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों ने ही तस्वीरों में इंडियन लुक को अपनाया है और दोनों के मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है। दोनों के मांग में सिंदूर पर कान्स में मौजूद लोगों की नजरें टिकी रह गई। लोग सिंदूर के महत्व को समझने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल सिंदूर शब्द इस समय चर्चा में इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि इसी नाम से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था।
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि पाकिस्तान के आतंकियों ने पहलगाम में हमला करके जिन भारतीय महिलाओं की मांग सूनी की थी यह उन्हीं का बदला है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान भारत ने सबक सिखाया, वहीं दूसरी तरफ भारत के सिंदूर का डंका अब विदेशों में भी बजता दिख रहा है।