जिलाधिकारी ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज -2025 की प्रारम्भिक परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
बरेली, 26 मई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज -2025 की प्रारम्भिक परीक्षा को सकुशल व शुचिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने तिलक इण्टर कालेज, मनोहर भूषण इण्टर कालेज, गुलाब राय इण्टर कालेज में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षार्थी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा देते हुए पाए गये।

जिलाधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रुम आदि के माध्यम से भी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी कैमरे संचालित पाये गये। इस अवसर पर सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्यों व अन्य संबंधित स्टॉफ को निर्देश दिये कि परीक्षा हेतु निर्धारित नियमों का उचित प्रकार से अनुपालन किया जाए तथा परीक्षा सकुशल, शांतिपूर्ण एंव नकलविहीन सम्पन्न करायी जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट