Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने तपेश्वर नाथ मंदिर के मार्ग की समस्या के निस्तारण के दृष्टिगत मौके पर जाकर किया निरीक्षण

बरेली, 31मई। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल व जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ विगत दिवस नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले तपेश्वर नाथ मंदिर के मार्ग की समस्या के निस्तारण के दृष्टिगत मौके पर जाकर स्वयं निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल एवं उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल के अधिकारियों के द्वारा सबवे निर्माण हेतु Site Feasibility की जाँच करके मण्डल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डलीय अधिकारियों (इज्जतनगर एवं मुरादाबाद मण्डल) एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सुभाष नगर पुलिया पर LHS के निर्माण कीSite Feasibility पर विचार विमर्श किया गया और पाया गया कि इस लोकेशन पर LHS Feasible नहीं है। इस स्थान के अलावा सुभाष नगर के लिए बरेली जंक्शन के East Yard में Twin LHS के प्रस्ताव पर सहमति बनी। यह Twin LHS उत्तर रेलवे की नॉर्थ कॉलोनी से साउथ कालोनी होते हुए सुभाष नगर पुलिया तक जाएगा। इस सबवे का लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्र उत्तर रेलवे व मुरादाबाद मण्डल के कार्यक्षेत्र में आता है।

उक्त सबवे निर्माण हेतु विस्तृत प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य पर कुल रूपया 54 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है। अब इस सबवे (अंडरपास) का साइट स्क्रैच बनाया जा चुका है। उपरोक्त सबवे के निर्माण हेतु प्रस्तावित धनराशि प्रदान करने के उददेश्य से राज्य सरकार को भेजे जाने से पूर्व उच्चाधिकारियों ने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, बीडीए/रेलवे के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट