उत्तर प्रदेशराज्य

एसआरएमएस में गर्भावस्था के प्रबंधन में डॉपलर के उपयोग और इसकी भूमिका पर चर्चा

बरेली,03जून। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में रविवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग में डॉपलर की भूमिका पर वर्कशाप आयोजित हुई। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओर से आयोजित इस वर्कशाप में 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने यूएसजी डॉपलर पर प्रशिक्षण लिया। विशेषज्ञ फैकल्टी एवं मास्टर ट्रेनर डॉ. भारती गहटोरी ने वर्कशाप में डॉपलर तकनीक के सभी पहलुओं, गर्भावस्था के उपचार और प्रबंधन में इसकी भूमिका और इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसआरएमएस मेडिकल कालेज स्थित प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष डा. शशि बाला ने कहा कि एसआरएमएस मेडिकल कालेज में फैकल्टी और रेजिडेंट खुद को नई जानकारियों से खुद को अपडेट रख सकें। इसके लिए हमारे डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति जी का फोकस है। आज की वर्कशाप भी इन्हीं के विजन को आगे बढ़ाते हुए आयोजित की गई। इसका हम सबके साथ ही बरेली की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की चिकित्सकों को भी हुआ। वर्कशाप में बरेली आब्स्टेस्टिक्स एंड गायनेकोलाजी सोसायटी की अध्यक्ष डा. लतिका अग्रवाल, डा. प्रगति अग्रवाल, डा. मृदु अग्रवाल और डा. रुचिका गोयल ने भी अपने विचार साझा किए। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------