Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने लखपति दीदी योजना के सम्बंध में करी बैठक

 

बरेली, 13 जून। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल लखपति दीदी योजना के सम्बंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि आप सभी लोग नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनो। जनपद में बहुत से स्वयं सहायता समूह लखपति कि श्रेणी में आ गए है अब उन्हें करोड़ पति कि श्रेणी में लाने हेतु कार्य किये जाये।

उन्होंने स्वयं सहायता समूह कि दीदियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग जहाँ भी कार्य करें वहां पर अपना बैनर/बोर्ड लगाये, जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सके। जो भी उत्पाद बनाए उसकी गुणवत्ता उच्च रखी जाए, जिससे उस उत्पाद की बिक्री अधिक हो।

उन्होंने समस्त खण्ड
विकास अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने-अपने ब्लॉक में प्रेरणा कैंटीन डेवलप करें तथा स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को उसकी जिम्मेदारी दें। इसके साथ ही जिन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मानदेय समय पर नहीं मिल रहा है उन्हें शीघ्र मानदेय दिया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने ब्लाकों में एक बैंकेट हाल खुलवाए तथा स्वयं सहायता सहायता समूह की दीदीयों को कैटरिंग का काम दिया जाये जिससे कि उन्हें रोजगार मिल सके।

बैठक में समस्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि अपने गांव में महिलाओं को अधिक से अधिक समूह में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

बैठक में डी.सी. एन.आर.एल.एम., समस्त खण्ड विकास अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, बैंक सखी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट