रास बिहारी बोस देश के महान क्रांतिकारी सच्चे सपूत थे: विजय श्रीवास्तव
लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव एवं समतावादी चेतना अभियान के राष्ट्रीय संयोजक विजय श्रीवास्तव ने देश के महान क्रांतिकारी सच्चे सपूत श्री रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि रास बिहारी बोस आज़ाद हिन्द फौज़ के संस्थापक थे। उनका संपूर्ण जीवन ईमानदारी से देश की आज़ादी के लिए समर्पित था। वे साम्राज्य और असमानता के घोर विरोधी थे। देश की आज़ादी में आज़ाद हिन्द फौज़ की बहुत बड़ी भूमिका है। आज़ाद हिन्द फौज़ ने ब्रिटिश हुकूमत के छक्के छुड़ा दिए थे। रास बिहारी बोस सशस्त्र क्रांति में विश्वास करते थे। देश की आज़ादी में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। वो आज़ादी के एक मिसाल थे। देश के लिए और आज़ादी के लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। रास बिहारी बोस द्वारा बनाई गई आज़ाद हिन्द फौज का नेतृत्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने किया। रास बिहारी बोस, नेता जी सुभाष चंद्र बोस और देश के समाजवादी नेता आचार्य नरेंद्र देव, जय प्रकाश नारायण, लोहिया का देश को आज़ाद कराने में बहुत बड़ी भूमिका रही।
