डीएम अविनाश सिंह ने एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में लगे मिनिमल इनवेसिव सर्जरी कैंप का उद्घाटन किया
बरेली,03 जून। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में लगे मिनिमल इनवेसिव सर्जरी (दूरबीन विधि) कैंप का आज उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने यहां उपलब्ध विश्वस्तरीय उपकरणों की जानकारी ली और मरीजों से बात कर आयुष्मान में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने उचित दरों पर गरीबों के स्तरीय इलाज को जरूरी बताया और इसके लिए एसआरएमएस ट्रस्ट द्वारा संचालित सेवाओँ की तारीफ की।
अपनी स्थापना के 23 वर्ष पूरे करने के अवसर पर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में मिनिमल इनवेसिव सर्जरी (दूरबीन विधि) कैंप संचालित किया जा रहा है। डीएम अविनाश सिंह ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया। मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति जी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त), डा.एमएस बुटोला, डिप्टी एमएस डा.सीएम चतुर्वेदी, डीन यूजी डा.बिंदु गर्ग के साथ उन्होंने आईसीयू, कैथ लैब, माड्युलर ओटी का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी हासिल की। डीएम ने रोबोटिक सर्जरी और कैंसर के उपचार में विशेष रुचि दिखाई। अत्याधुनिक सुविधाओं पर संतुष्टि जताते हुए उन्होंने महंगे होते इलाज को उचित दरों पर आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया। इस पर उन्हें एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आम लोगों के इलाज लिए संचालित की योजनाओं की जानकारी दी गई। निशुल्क बेड, निशुल्क दवाइयों के साथ उपचार में भी रियायती दरों के बारे में बताया गया। डीएम ने यहां मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बात की और यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल ली। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशासन और एसआरएमएस मेडिकल कालेज के साथ मिल कर मरीजों के लिए काम करने की पहल की। इस अवसर पर क्रिटिकल केयर इंचार्ज डा.ललित सिंह, रोबोटिक सर्जन डा.एसके सागर, हार्ट स्पेशलिस्ट डा.अमरेश अग्रवाल, कैंसर स्पेशलिस्ट डा.पियूष कुमार, ओंको गायनी सर्जन डा.मनोज कुमार टांगड़ी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
