राजनीति

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

गांधीनगर. गुजरात (Gujarat) के नर्मदा (Narmada) जिले के डेडियापाड़ा प्रांत ऑफिस में आयोजित ATVT की संकलन मीटिंग के दौरान विधायक (MLA) चैतर वसावा (Chatur Vasava) और तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और कथित तौर पर हाथापाई के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चैतर वसावा को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, चैतर को हिरासत में लिए जाने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि विसावदर उपचुनाव में आप के हाथों हार के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है. डेडियापाडा तालुका पंचायत कार्यालय में आयोजित ATVT संकलन समिति की बैठक में विवाद तब शुरू हुआ, जब विधायक चैतर वसावा ने व्यापारी अक्षय जैन सहित छह सदस्यों को समिति में शामिल करने और उनके कामों को मंजूरी देने पर सवाल उठाए.

चैतर ने दावा किया कि कमेटी में इन 6 सदस्यों के चयन को लेकर विरोध हुआ था और चुने हुए सदस्य ही कमेटी में रहे इस बात को लेकर चर्चा शुरू हुई थी. और बारिश के मौसम को देखते हुए दो हफ्ते तक कोई आयोजन न करने का फैसला लिया गया था. इसके बावजूद तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा ने कहा कि ये कमिटी के सदस्य है, हमने तय किया है. इनके काम किए जाएंगे और मीटिंग भी होगी. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस तेज हो गई जो कथित तौर पर हाथापाई तक पहुंच गई.

‘चैतर की शिकायत नहीं सुन रही पुलिस’
चैतर के समर्थकों और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी का आरोप है कि चैतर के साथ हाथापाई की गई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उनकी शिकायत न सुनकर उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर ली. पुलिस और प्रशासन ने बीजेपी के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या की है. चैतर को उनके वकील से नहीं मिलने दिया गया. ईशुदान गढ़वी ने डीजीपी से अपील करते हुए कहा कि चैतर पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर हो और चैतर को मुक्त किया जाए.

‘चैतर के समर्थकों ने किया हंगामा’
इस मामले में पुलिस ने बताया कि विवाद के बाद दोपहर 3 बजे चैतर डेडियापाडा पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्हें नर्मदा के राजपीपड़ा स्थित LCB कार्यालय ले जाया गया. इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस वाहनों के सामने हंगामा किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस चैतर को राजपीपड़ा ले जाने में कामयाब रही.

पुलिस ने कहा कि विवाद किन मुद्दों पर हुआ, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. क्योंकि ये पूरा मामला प्रांत ऑफिस में अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ है.ऐसे में बयान दर्ज किए जा रहे है. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है.

केजरीवाल ने साधा निशाना
इस विवाद के बाद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, गुजरात में AAP विधायक चैतर वसावा को BJP ने गिरफ्तार कर लिया. विसावदर उपचुनाव में AAP के हाथों हार के बाद BJP बौखलाई हुई है, अगर उन्हें लगता है कि इस तरह की गिरफ्तारियों से AAP डर जाएगी तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है. उन्होंने आगे लिखा, गुजरात के लोग अब BJP के कुशासन, गुंडागर्दी और तानाशाही से परेशान हो चुके हैं, बीजेपी को अब गुजरात की जनता जवाब देगी.

संजय ने लगाए चैतर पर गंभीर आरोप
वहीं, डेडियापाडा तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा ने चैतर वसावा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि चैतर ने बैठक के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल किया, एक महिला कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया, कांच का गिलास तोड़ा, फोन फेंका और उनके साथ हाथापाई की. संजय ने यह भी आरोप लगाया कि चैतर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.