बिग बॉस के घर में नजर आ सकती है अपूर्वा, बोलीं- दुनिया में पैसा ही…..
मुंबई। द ट्रेटर्स के पहले तीन एपिसोड में अपने लॉजिक से राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ वोट बटोर कर उन्हें शो से बाहर कर सुर्खियां बटोरने वाली अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) इन दिनों अलग-अलग पॉडकास्ट में हिस्सा ले रही हैं। इन पॉडकास्ट्स में से एक में अपूर्वा मखीजा ने बताया कि क्या उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया है? साथ ही, उन्होंने बताया कि क्या वो बिग बॉस में हिस्सा लेंगी। अपूर्वा ने कहा कि पैसे से ऊपर क्या है दुनिया में।
अपूर्वा को आया बिग बॉस का ऑफर
खास बातचीत में अपूर्वा मखीजा से पूछा गया कि क्या उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया है। इस सवाल के जावब में अपूर्वा ने बताया कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया है। उन्होंने कहा कि अगर पैसा मिलेगा तो वो बिग बॉस में जाएंगी।

क्या बिग बॉस में नजर आएंगी रिबेल किड?
अपूर्वा ने कहा, “मैं कभी नहीं कहूंगी कि मैं कभी ये नहीं करूंगी। लेकिन मुझे लगता है कि कैद वाली रियलिटी में एंग्जाइटी बढ़ जाती है। खासकर उस इंसान के साथ जो बहुत ज्यादा सोचती है, और जिसे पहले से एंग्जाइटी है उसके लिए ये एक कठिन जगह है रहने के लिए। लेकिन पैसे से ऊपर क्या है दुनिया में। पैसा होगा तो कर लेंगे, देखते हैं।”
बता दें, अपूर्वा मखीजा का नाम उस वक्त विवादों में आया था जब वो समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में उस पैनल का हिस्सा थीं जिस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़ा एक अश्लील सवाल पूछा था। अपूर्वा ने उस एपिसोड में एक कंटेस्टेंट, जिसने एक लड़की को भद्दा जवाब दिया था, को उसी की भाषा में जवाब दिया था जिसके बाद कई लोगों ने अपूर्वा की भाषा को लेकर सवाल उठाया था। इंडियाज गॉट लेटेंट के उस एपिसोड के बाद समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी।