Top Newsदेशराज्य

फ्लाइट से जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें! दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट, Air India ने जारी कर दी एडवाइजरी

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बिजली की गरज के साथ भारी बारिश (Rain) हो सकती है, इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अलर्ट जारी किया है. बदलते मौसम को देखते हुए दिल्ली से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए भी मुसीबत हो गई है. फ्लाइट (Flight) से जाने वाले यात्रियों के लिए एयरलाइंस कंपनी (Airlines Company) ने एडवाइजरी (Advisory) जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी बारिश कई इलाकों को प्रभावित करेगी, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. IMD ने बताया है कि अगले दो घंटे के अंदर दिल्ली और एनसीआर के करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखोदा, माटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नूह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, मथुरा (यूपी), भिवाड़ी, तिजारा (राजस्थान) के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. इसके साथ हल्का गरज-चमक और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए मौसम बुलेटिन जारी किया. IMD ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार (16 जुलाई) को मध्यम स्तर की बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना जताई थी. वहीं, बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. इसके अलावा सुबह 8:30 बजे ह्यूमिडिटी 89 प्रतिशत दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में काफी बेहतर स्थिति में है. बुधवार की सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 60 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

राजधानी दिल्ली के मौसम को देखते हुए एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. एअर इंडिया ने अपने X अकाउंट पर एडवाइजरी जारी कर कहा, ‘दिल्ली में तूफानी हवा के कारण फ्लाइट ऑपरेशन्स पर असर पड़ सकता है. एक सुगम हवाई यात्रा के लिए हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपने फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें.’