‘दलितों के प्रति राहुल गांधी की चिंता स्वार्थ से प्रेरित है’, मायावती ने साधा निशाना
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) की उपेक्षा करने और उनके प्रति दोहरा चरित्र अपनाने का शनिवार को आरोप लगाया। मायावती ने इन वर्गों की राजनीतिक, आर्थिक और आरक्षण से जुड़ी आकांक्षाओं को कांग्रेस द्वारा पूरा न कर पाने संबंधी राहुल गांधी की स्वीकारोक्ति को खारिज कर करते हुए कहा कि यह ‘‘कोई नयी बात नहीं’’ है। उन्होंने नेता के रुख को ‘‘स्वार्थ से प्रेरित राजनीति’’ बताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए कहा कि कांग्रेस एससी/एसटी समुदायों के प्रति लगातार ‘‘दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण रवैया’’ अपनाती रही है।
मायावती ने कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल
मायावती ने दावा किया कि कांग्रेस के इसी व्यवहार ने इन समुदायों को अपनी पार्टी बनाने के लिए मजबूर किया। मायावती ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश सहित प्रमुख राज्यों में लगातार सत्ता से बाहर रही। उन्हें अब सत्ता गंवाने के बाद अचानक इन समुदायों की याद आ रही है। उनकी निरंतर कपटपूर्ण मंशा और नीतियों को देखते हुए इसे घड़ियाली आंसू ही कहा जा सकता है।’’ उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की भी आलोचना की और उस पर भी इन वर्गों के प्रति दोहरे चरित्र अपनाने का आरोप लगाया।

मायावती ने कही ये बात
मायावती ने कहा कि सभी ‘‘जातिवादी दलों’’ ने आपस में मिलकर एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को किसी ना किसी बहाने से एक प्रकार से निष्क्रिय एवं निष्प्रभावी ही बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़ा वर्ग को सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक तौर पर गुलाम एवं लाचार बनाए रखने के मामलों में सभी जातिवादी दल हमेशा से एक ही थाली के चट्टे-बट्टे रहे हैं।’’ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार ने गरीबों, शोषितों और बहुजन समाज सहित समाज के सभी वर्गों की ‘‘सुरक्षा, सम्मान और कल्याण’’ की गारंटी दी।