आईवीआरआई ऑफिसर्स क्लब द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन
बरेली, 27 जुलाई।आईवीआरआई ऑफिसर्स क्लब की ओर से कल शनिवार को हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
क्लब के सदस्यों एवं अतिथियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे क्लब के सदस्य और उनके अतिथि कार्यक्रम में पहुँचे तथा झूले के साथ तीज का पर्व पूरे उत्साह से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वाति की गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुति से हुई। इस दौरान डॉ. मनीषा ने गिटार बजाया, मालिनी सिन्हा ने अपने गीत से, संगीता मलिक ने हरियाणवी गीतों पर नृत्य से, और आयशा धर ने कथक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्वेता, सरिता, रेखा, अंकिता, शैली और नेहा द्वारा “चूड़ी मज़ा ना देगी…” गीत पर प्रस्तुत समूह नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।
गोल्डी, डॉली, अर्चना और ममता ने मराठी, राजस्थानी और बंगाली गीतों पर शानदार नृत्य कर पूरे माहौल में जोश भर दिया।
क्लब की अध्यक्षा और उपाध्यक्षा द्वारा प्रस्तुत एक आकर्षक स्क्रिप्ट ने भी खूबक तालियाँ बटोरीं।
डॉ. सुनीता दत्त, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. रूपसी तिवारी, अनुराधा सिंह, सरिता आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान स्वागत और धन्यवाद का दायित्व श्वेता सिंह द्वारा निभाया गया तथा कार्यक्रम का संचालन रश्मि शर्मा और गोल्डी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की पूर्व अध्यक्षा प्रीति सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
अनुराधा, श्वेता और सरिता द्वारा क्लब के सदस्यों की नकल प्रस्तुत कर माहौल को और अधिक खुशनुमा बना दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में क्लब की अध्यक्षा डॉ. सुनीता दत्त ने तीज महोत्सव के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने गेम विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी को तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर गीता सिंह, काजल गुप्ता, रेनुका, रीता, मधु, अनीता, अल्का, भारती, हिमानी, सुषमा, यशोदा, पायल, देबोश्री आदि सदस्य भी उपस्थित थे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
