सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में छेड़छाड़ के आरोप में शास्त्री की गिरफ्तारी देख स्तब्ध हुईं पुष्पा
मुंबई, जुलाई 2025: सोनी सब का शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायी कहानी और भावनाओं से भरे पात्रों के साथ दर्शकों के दिल जीत रहा है। जैसे-जैसे पुष्पा (करुणा पांडे) वकील बनने का अपना सपना पूरा करने की ओर बढ़ती है, वैसे-वैसे उसे नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जो न सिर्फ उसकी हिम्मत बल्कि उसके करीबी रिश्तों की भी परीक्षा ले रहे हैं। हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि स्वरा (वृहि कोडवारा) के अचानक गायब हो जाने से परिवार में हड़कंप मच जाता है। जहां एक ओर सब उसकी तलाश में जुट जाते हैं, वहीं स्वरा ऑटो रिक्शा ड्राइवर के जाल से बचने की कोशिश करती है। आखिरकार स्वरा के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी होती है और वह सुरक्षित घर लौट आती है।
पुष्पा अपनी बेटी को बचाने के बावजूद उसे सुरक्षित नहीं रख पाने के लिए अपराधबोध और आत्मग्लानि से घिर जाती है। लेकिन जैसे ही एक तूफान थमता है, दूसरा शुरू हो जाता है। अश्विन (नवीन पंडिता) डर और हताशा से भरकर पुष्पा पर भड़क उठता है और दीप्ति के भावनात्मक तनाव के लिए उसे जिम्मेदार ठहराता है। इस टकराव के बाद दबे हुए गुस्से और नाराजगियां सतह पर आ जाती हैं, जिससे परिवार के नाजुक रिश्ते और भी डगमगा जाते हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाला मोड़ आता है जब प्रोफेसर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) को अचानक छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है। जब दुनिया उनसे किनारा करने लगती है, तो पुष्पा, दिलीप (जयेश मोरे) और जुगल (अंशुल त्रिवेदी) उन पर भरोसा जताते हुए उनके साथ खड़े हो जाते हैं।

क्या पुष्पा सच्चाई सामने लाकर अपने परिवार को संभाल पाएगी और इस सार्वजनिक लड़ाई में जीत हासिल कर पाएगी? या फिर यह तूफान उसकी हिम्मत तोड़ देगा?

पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, “पुष्पा स्वरा को बचाती है, लेकिन राहत की जगह उसे अपने ही प्रियजनों से आरोप और दूरी मिलती है और फिर शास्त्री जी की गिरफ्तारी उसे झकझोर देती है। यह ट्रैक बेहद भावनात्मक है और पुष्पा को मां, विद्यार्थी और इंसान—तीनों रूपों में चुनौती देता है। जब किसी पर वह भरोसा करती है और उस पर आरोप लगता है, तो पुष्पा बिना निष्कर्ष पर पहुंचे सच की तलाश करती है। यही उसकी ताकत और न्यायप्रियता है, जो दिखाती है कि महिलाएं घर और बाहर दोनों जगह सहानुभूति और दृढ़ता का संतुलन बनाए रख सकती हैं।”

देखिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर