जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक की
बरेली,01अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में बड़ी ही धूमधाम व भव्य रुप से मनाया जायेगा और जिन अधिकारियों व लोगों को जो भी जिम्मेदारी सौपी गयी है उसे निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। सभी कार्यक्रम निर्धारित रुप रेखा के अनुसार आयोजित किया जाये। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उन लोगों की याद में मनाया जाता है, जिनकी वजह से आज हम खुली हवा में सांस लें रहे हैं और हमारा देश तरक्की कर रहा है। हमें अपनी नयी पीढ़ी को भी इसके प्रति कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करना चाहिए वो भी जाने की हमें स्वतंत्रता के लिए क्या बलिदान देने पड़े।
बैठक में उन्होंने कहा कि प्रातः 8ः00 बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, सभी शिक्षण संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी नगर व गांवों में भी आयोजन किये जायेंगे।


अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि तिरंगे को पूरे प्रोटोकॉल और सम्मान के साथ फहराया जाए।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिन कार्यक्रमों में पुलिस विभाग की प्रत्यक्ष जिम्मेदारी है उसे भी भली प्रकार कराएंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश कुमार मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारीगण व जनपद के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट