Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बड़ा हादसा टला, कानपुर में पटरी से उतरी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस

कानपुर: कानपुर में साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के साथ शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। भाऊपुर (पनकी) के पास ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। दोनों बोगियां जनरल कैटेगरी की है। ट्रेन की स्पीड कम होने से कोई हताहत नहीं हुआ है। गाड़ी मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी। डीआरएम समेत रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

बताया जाता है कि साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस को 12:50 बजे पहुंचना था लेकिन लेट होने से 3:07 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची। यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना हुई थी। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने ही भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास इंजन से छठवां व सातवां कोच बेपटरी हो गया। इससे बोली में सवार लोगों में खलबली मच गई। ट्रेन की गति धीमी होने से किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ। तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी यात्रियों को बोगियों से उतार दिया गया है। नए डिब्बों के साथ ट्रेन को रवाना करने की तैयारी हो रही है।