सी.एम. हेल्पलाइन से नागरिकों तक पहुँच बढ़ाने के लिए करें ठोस पहल

भोपाल: सी.एम. हेल्पलाइन से नागरिकों तक पहुँच बढ़ाने की ठोस पहल करें। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि सात प्रमुख नागरिक सेवाओं को 181 पर प्रारंभ किया जा चुका है। इन सेवाओं में आय प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, चालू खसरा, खतौनी और चालू नक्शा की प्रतिलिपि, भू- अधिकार पुस्तिका और स्पेसीमेन कापी की प्रतिलिपि शामिल है।

मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि लोक सेवा प्रबंधन विभाग नागरिकों को अधिक सुगमता से विभिन्न सेवाओं को प्रदान करने की दिशा में अधिक प्रभावी पहल करें। बैठक में प्रमुख सचिव लोक सेवा प्रबंधन मनीष रस्तोगी, ई.डी. राज्य लोक सेवा अभिकरण अभिजीत अग्रवाल, सी.ई.ओ. अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान सुजी.व्ही. रश्मि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper