मनोरंजन

33 साल में पहली बार शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड, विक्रांत मैसी ने भी मारी बाजी, इस मूवी को बेस्ट फिल्म अवार्ड

 


मुंबई: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान हो चुका है। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। शाहरुख को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए पुरस्कार मिला।

शाहरुख खान ने जीता पहला नेशनल अवार्ड
फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट एक्टर का अवार्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी ने अपने नाम किया। शाहरुख खान को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला। शाहरुख और विक्रांत के लिए यह पहला नेशनल अवार्ड है।

इस बार नेशवल अवॉर्ड में बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल को मिला है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म एनिमल को स्पेशल मेंशन मिला है। बेस्ट तेलुगु फिल्म बगवंत केसरी रही है। बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का पुरस्कार द साइलेंट एपिडेमिक को मिला है। बेस्ट फिल्म स्क्रीप्ट के लिए फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो को चुना गया है। बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का पुरस्कार उतपल दत्ता को दिया गया है। पिछले साल ये पुरस्कार 2022 की फिल्मों के लिए दिए गए।