Featured NewsTop Newsराज्य

बाल-बाल बचे डिप्टी CM, टायर फटने से कार में लगी भीषण आग; बड़ा हादसा टला

पुंछ: श्रीनगर से मुगल रोड होते हुए पुंछ में बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन के लिए आ रहे उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के काफिले में बड़ा हादसा टल गया। रास्ते में उनके वाहन का टायर फटने के साथ उसमें आग लग गई, लेकिन चालक की सतर्कता से सभी सुरक्षित बच गए।

जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अपने पूरे एस्कॉर्ट के साथ श्रीनगर से पुंछ की ओर आ रहे थे। पुंछ से करीब 50 किलोमीटर पहले चंडीमढ़ के जंगल क्षेत्र में अचानक चलते वाहन का टायर फट गया और उसमें आग लग गई। चालक ने तुरंत वाहन सड़क किनारे रोक दिया, जबकि सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उपमुख्यमंत्री को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वाहन में बैठा दिया। टायर बदलने के बाद वह पुनः अपने वाहन से पुंछ पहुंचे।

घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा, *”हमें कबाड़ वाहन दिए गए हैं। यह तीसरी बार है जब मेरे साथ ऐसा हादसा हुआ है। हमें अच्छे वाहन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, बल्कि जान से मारने की साजिश रची जा रही है।”* उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से तीनों बार हादसों में उनकी जान बची।

बाद में उपमुख्यमंत्री ने बाबा बुड्ढा अमरनाथ मंदिर में माथा टेका और छड़ी यात्रा में भाग लेकर शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि अगले वर्ष जब छड़ी यात्रा होगी, तब तक जम्मू-कश्मीर एक पूर्ण राज्य बन चुका हो।