Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 17 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम आधार कार्ड बनाने की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि विकास खण्ड नवाबगंज तथा शेरगढ़ में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति धीरे चल रही है, जिस पर सुधार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की गयी और पाया गया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत नगर क्षेत्र में कुछ विद्यालयों के बाउंड्री वॉल का कार्य अधूरा है, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि नगर क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए। साथ ही पीएम श्री विद्यालयों का प्रतिमाह निरीक्षण किये जाने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में समस्त एबीएसए से जानकारी ली गई कि स्कूलों में मिड डे मील के मीनू के अनुसार खाना बना रहा है या नहीं, जिस पर अवगत कराया गया कि समस्त स्कूलों में मीनू के अनुसार बन रहा है। समस्त एबीएसए को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करें कि विद्यालय में शौचालय, विद्युत, पंखे, पीने के पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त है या नहीं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, समस्त एबीएसए सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट