मेरठ में रिश्तों का कत्ल: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा, 10 बार सांप से डंसवाया
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर सांप से डंसवाकर हादसा दिखाने की साजिश रची। हत्या का खुलासा तब हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि मौत दम घुटने से हुई, न कि सांप के जहर से।
घटना की पूरी कहानी: गला घोंटकर की गई हत्या, सांप से रची साजिश
मामला बेहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है। यहां रहने वाले अमित कश्यप उर्फ मिक्की (30) की लाश रविवार सुबह घर में पाई गई। शव के पास एक जहरीला सांप भी मिला, जिससे शुरू में यह लगा कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि अमित की हत्या गला घोंटकर की गई थी।
पोस्टमार्टम से खुली साजिश की परतें
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शक की सुई पत्नी रविता की ओर घूमी। पूछताछ में रविता शुरू में गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।
सांप खरीदा सिर्फ़ 1000 रुपये में, ताकि लगे हादसा
रविता ने कबूला कि पति की हत्या को हादसे का रूप देने के लिए 1000 रुपये में जहरीला सांप खरीदा गया था। शनिवार की रात को जब अमित सो रहा था, तब पहले उसका गला घोंटा गया, फिर उसके पास सांप छोड़ दिया गया। मृत शरीर के नीचे दबकर सांप ने करीब 10 बार काटा, जिससे पुलिस को शुरुआत में भ्रम हुआ।
पति को था रिश्ते का शक, अकसर होता था विवाद
जांच में यह सामने आया है कि रविता और अमरदीप के बीच अवैध संबंध थे। अमरदीप, अमित का ही दोस्त था और पति को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी। इससे घर में अक्सर विवाद होता था, जो हत्या की वजह बना।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
पुलिस ने रविता और अमरदीप दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अमित एक मजदूर था और उसी से पूरे परिवार का पालनपोषण करता था। फिलहाल पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की आगे की जांच कर रही है।