Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बहू को बचाने की कोशिश में ससुर की गई जान, कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला

यूपी के ललितपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने बहू को पीट रहे बेटे का विरोध किया था। इससे गुस्साए बेटे ने उन पर लाठियों से कई वार किए और फिर धक्का देकर गिरा दिया। इससे उनका सिर पत्थर से टकरा गया था। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना थाना गिरार क्षेत्र की ग्राम पंचायत हीरापुर सोनौनी का है। रहने वाले 65 साल के गोरेलाल पेशे से किसान थे। सोमवार को भोजन करके अपने कमरे में सोने चले गए थे। पुलिस के मुताबिक देर रात करीब 12 बजे उनका बेटा गुंचे आया और किसी बात पर अपनी पत्नी से उलझ गया। कहासुनी के बाद गुंचे ने लाठी उठाकर अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। चीखपुकार सुनकर गोरेलाल कमरे से बाहर निकले और बीचबचाव करने लगे। इससे नाराज गुंचे ने अपने पिता पर ही लाठियां बरसा दीं और धक्का दे गिया। इससे वृद्ध नीचे गिर गए।

बुजुर्ग का सिर पत्थर से टकराने के कारण वह अचेत हो गए और उनके सिर से खून बहने लगा।शोर सुनकर आसपास के लोग वृद्ध को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज ललितपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग मौत हो गई। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, इस मामले में एसपी मो. मुश्ताक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है।