दौसा में बड़ा सड़क हादसा, बच्चों समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत; सालासर बालाजी मंदिर से लौट रहे थे सभी
राजस्थान के दौसा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर से लौटते वक्त एक पिक अप वैन की कंटेनर से टक्कर होने की वजह से हुआ। पिक अप वैन में 20 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे थे। ये सभी यूपी के एटा जिले के असरौला के बताए जा रहे हैं।
मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल
सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। हादसा वापी थाना क्षेत्र में रात साढ़े 3 से 4 बजे के बीच हुआ। कंटेनर से टक्कर होने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सात बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। दुर्घटना में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। सभी घायलों को दौसा से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ले जाया जा चुका है।


दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिन यात्रियों की दुर्घटना में मृत्यु हुई है वे खाटूश्याम जी और सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद यूपी की तरफ जा रहे थे। उन्होंने कहा कि एक पैसेंजर ट्रक में ये सारे यात्री आ रहे थे और एक ट्रेलर से इनकी टक्कर हुई थी।
