Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मण्डलायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरी प्रांगण में किया ध्वजारोहण

 

बरेली, 15 अगस्त। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त आवास में ध्वजारोहण किया।

उक्त के उपरांत मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी प्रांगण में भी ध्वजारोहण किया। मण्डलायुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अमर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर नमन किया। मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

मंडलायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी को दिलाने के लिए सरदार भगत सिंह, सुखदेव जैसे अन्य लोगों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिये, जिस कारण आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ हमारे देश के सभी लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों का विश्लेषण करें और देखें कि कैसे और बेहतर कर सकते हैं। आज हमारे पड़ोसी देश में स्थिति खराब है, हमें भी सजग रहने और सतर्कता बरतने की आवश्यता है।

मंडलायुक्त ने कहा कि अपने काम को छोटा या बड़ा ना समझे, उसे पूरे मन के साथ और बेहतरीन तरीके से करें तथा अपने विचारों को, मन को अच्छा रखें। उन्होने कहा कि अपने समाज के प्रति लोगों को सदैव जागरुक करते रहे तथा आने वाली युवा पीढ़ी को वीर सपूतों की कहानियां भी सुनाते रहें।

इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। स्कूली छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी, जिस पर उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की।

इस अवसर पर कमिश्नरी के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------