Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिजिटल क्राप सर्वे के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 28 अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में डिजिटल क्राप सर्वे के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कल सम्पन्न हुई।

बैठक में अवगत कराया गया कि पंचायत सहायक/रोजगार सेवक/प्राइवेट सर्वेयर/कृषि विभाग के कर्मी द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। इन सर्वे करने वालों का भुगतान लंबित है इस कारण सर्वे कार्य बाधित हो रहा है। लगभग 42 लाख रुपए का भुगतान होना है जो मुख्यालय स्तर से ही होगा।

जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उपरोक्त संबंधी प्रपत्र मुझे उपलब्ध कराएं, जिससे बात कर शीघ्र भुगतान कराया जायेगा। पिछले वर्ष डिजिटल क्राप सर्वे का अच्छा कार्य हुआ था और जनपद टॉप 10 में था। उन्होंने कहा कि इस बार भुगतान कि समस्या बतायी गयी है जिसमे हेतु बात की जा रही है और सभी कर्मी मन लगाकर कार्य करें, शीघ्र भुगतान कराया जायेगा।

बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों को सर्वे वाले कर्मियों से बात करने और उन्हें मोटिवेट करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, मीरगंज, नवाबगंज, आंवला, फरीदपुर, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------