Top Newsउत्तर प्रदेश

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


बरेली , 09 अगस्त। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव 2024- 25 के उपलक्ष्य में काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम की प्रभारी डॉक्टर हिमशिखा यादव के निर्देशन में तथा डॉक्टर अनु महाजन ,डॉक्टर प्रद्युम्न कुमार ,डॉक्टर दिनेश सिंह ,डॉक्टर रिंकू कुमार ,डॉ विकास वर्मा पटेल एवं डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव के सहयोग से महाविद्यालय की छात्राओं शशि श्रीवास्तव ,अंजू यादव ,हिमानी, वंदना ,रीमा गौतम, स्वाति ,सीमा इत्यादि ने कंपनी बाग से जेल रोड तक प्रभात फेरी में भाग लिया। आज ही इसी अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन याद करो कुर्बानी विषय पर भाषण एवं काकोरी ट्रेन एक्शन क्रांतिकारियों का स्वतंत्रता में बलिदान शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी संकायों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में चित्रा बोहरा, रीमा गौतम, हिमानी, हर्षिता, उपासना अग्निहोत्री इत्यादि ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में आंचल, संजना, शशि श्रीवास्तव, गौरी गंगवार, दीक्षा इत्यादि ने प्रतिभाग किया। आज ही काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस की स्वामी शताब्दी के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद हुए शहीदों की चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और छात्राएं प्रदर्शनी में शहीदों के बलिदान के तथ्यों को जानकर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हुई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ हिमशिखा यादव ने किया। कार्यक्रम के मार्गदर्शन में प्रोफेसर दीपा अग्रवाल तथा प्रोफेसर मनीष राव व प्रोफेसर संध्या सक्सेना का विशेष मार्गदर्शन रहा ।समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य एवं क्षेत्रीय और शिक्षा अधिकारी बरेली परिक्षेत्र प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य के संरक्षण में संपन्न हुई। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper