Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग की जनपद स्तरीय विकास कार्यों एवं गोवंश संरक्षण की समीक्षा बैठक की

 

बरेली, 28 अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की जनपद स्तरीय विकास कार्यों समीक्षा बैठक कल कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिए गए कि उन गौशालाओं की सूची उपलब्ध कराएं जहां मार्ग दुरूस्त नहीं हैं वहां खंड़जा बनवाया जाएगा।

बैठक में अवगत कराया गया कि गौशालाओं की बाउण्ड्रीवाल बनवाने हेतु विधायकगणों से अनुरोध किया गया है।

बैठक में विद्युत हेतु फिलहाल अस्थायी कनेक्शन ले लें और धनराशि प्राप्त होते ही स्थायी कनेक्शन में परिवर्तित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्देश दिए गए कि गौशालाओं में हरा चारा आदि की पर्याप्त रखा जाए और चारागाहों पर हरा चारा व नेपियर घास आदि अनिवार्य रूप से लगायी जाए। जिन गौशालाओं में पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं है उसकी व्यवस्था की जाए एवं सभी अधिकारियों को समान संख्या में गोशाला का पर्यवेक्षण कार्य दिया जाए।

बैठक में समस्त अधिकारियों को गौशालाओं हेतु स्वेच्छा से दान करने की भी अपील की गयी और क्यूआर कोड जारी करने का भी सुझाव दिया गया जो विभिन्न स्थानों पर चस्पा करा दिया जाएगा, जिससे लोग स्वेच्छा से दान दे सकेंगे।

बैठक में निर्देश दिए गए कि ऑपरेशन कामधेनु चलाकर गोशालाओ के सफल संचालन हेतु कार्य किया जाए और उसे लोगों के संज्ञान में भी लाया जाए। निर्देश दिये गए कि एक बैठक नोडल अधिकारियों के साथ और की जाए और उन्हें सेंसिटाइज कराया जाए। गोचर भूमि पर नेपियर घास की बुवाई प्राथमिकता से करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त पशु चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------