वित्त मंत्री ने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत जी०एस०टी० में माह अगस्त, 2025 में कुल रू0 6611.59 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई
लखनऊः 05 सितंबर, 2025 प्रदेश सरकार की मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अगस्त माह में कुल रू0 16575.70 करोड़ का राजस्व प्राप्त प्रदेश सरकार के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में अगस्त, 2024 के सापेक्ष अगस्त, 2025 में रु0 606.05 करोड़ की वृद्धि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अगस्त माह तक मुख्य कर राजस्व प्राप्ति वाली मदों में रु0 89427.87 करोड़ की प्राप्ति वर्तमान वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य के 74.8 प्रतिशत की प्राप्ति
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश सरकार की मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अगस्त माह में कुल रू0 16575.70 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अगस्त माह में रू0 15969.65 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार गत वर्ष अगस्त माह की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में रू0 606.05 करोड़ राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अगस्त माह तक मुख्य कर राजस्व प्राप्ति वाली मदों में रु0 89427.87 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 74.8 प्रतिशत है।

वित्त मंत्री ने बताया कि कर राजस्व केअंतर्गत जी०एस०टी० में माह अगस्त, 2025 में कुल रू0 6611.59 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष अगस्त, 2024 के माह में प्राप्ति रू0 6228.82 करोड़ रही थी। वैट के अन्तर्गत माह अगस्त, 2025 में रू0 2659.95 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष माह अगस्त, 2024 में प्राप्ति रू0 2659.47 करोड़ रही थी। इस प्रकार राज्य कर के अंतर्गत माह अगस्त, 2025 में रू0 9271.54 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है, जबकि गत वर्ष अगस्त 2024 में रू0 8888.29 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में राज्य कर के अंतर्गत रू0 383.25 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।

श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत माह अगस्त, 2025 में कुल रू0 3754.43 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष माह अगस्त, 2024 में प्राप्ति रू0 3580.51 करोड़ रही थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह अगस्त, 2025 की राजस्व प्राप्ति रू0 2538.00 करोड़ है जबकि गत वर्ष माह अगस्त, 2024 में प्राप्ति रू0 2477.38 करोड़ रही थी। परिवहन के अन्तर्गत माह अगस्त, 2025 की राजस्व प्राप्ति रू0 786.87 करोड़ है जबकि गत वर्ष माह अगस्त, 2024 में प्राप्ति रू0 775.11 करोड़ रही थी। उन्होंने बताया कि करेत्तर राजस्व के प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह अगस्त, 2025 में प्राप्ति रू0 224.86 करोड़ है जबकि गत वर्ष माह अगस्त, 2024 में प्राप्ति रू0 248.36 करोड़ रही थी।
श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कर राजस्व के अंतर्गत प्रमुख मदों में कुल रू0 89427.87 करोड़ की प्राप्ति हुई है। जी0एस0टी मद के अंतर्गत रू0 34358.64 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 61.6 प्रतिशत है। वैट के अंतर्गत रू0 12536.21 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 73.8 प्रतिशत है। आबकारी मद के अंतर्गत रू0 22337.62 करोड़ की प्राप्ति हुई है जो निर्धारित लक्ष्य का 95.5 प्रतिशत है। स्टाम्प तथा निबंधन मद के अंतर्गत रू0 14003.63 करोड़ की प्राप्ति हुई हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का 85.3 प्रतिशत है। इसी प्रकार परिवहन मद के अंतर्गत रू0 4561.58 करोड़ की प्राप्ति हुई हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का 82.6 प्रतिशत है।
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव आम आदमी के हित में की गई एक बड़ी राहत है। छोटे व्यापारियों को तीन दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन देने की बात की गई है जो एक बड़ा कदम है। आज पूरा देश इस बदलाव से खुश है। जीएसटी काउंसिल में विभिन्न पार्टियों एवं राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। सभी ने इन दरों को अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि अनुभव बताते हैं कि जब-जब कर की दर में कमी की गई है तब तब वस्तुओं एवं सेवाओं का वॉल्यूम बढ़ा है अर्थात मांग बढ़ी है। मांग बढ़ने से अर्थव्यवस्था को गति मिलती है। एक तरफ इनकम टैक्स में बड़ी छूट देने से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है दूसरी तरफ जीएसटी दरों में कमी से कर का बोझ घटा है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से आम आदमी एवं व्यापारी काफी प्रसन्न है और सभी ने इसे सराहा है।
सम्पर्क सूत्र- जयेन्द्र सिंह
