48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के बिगिनर्स ने प्री नेशनल चैंपियनशिप क्वालीफाई किया
बरेली,11सितम्बर।48 वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन जगतपुरा जयपुर शूटिंग रेंज मे 30 अगस्त से 7 सितम्बर तक किया गया, जिसमें रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शूटिंग रेंज के बिगिनर्स खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। कोच मिसरयार खान बताया कि रुद्रांश प्रजापति ने सब यूथ ,यूथ, जूनियर, सीनियर, मेन मे 354 /400,तारझय सम्राट ने सब यूथ मेन, यूथ मेन, जूनियर मेन मे 335/400 ,दझयानी राठौर ने सब यूथ वूमेन मेन 301/400 स्कोर देकर क्वालीफाई किया । रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय मैथमेटिक्स डिपार्मेंट की छात्रा कशिश यादव ने सीनियर वूमेन में स्टेट चैंपियनशिप में भाग लिया और 324/400 स्कोर प्राप्त किया वह 6 अंकों से प्री नेशनल क्वालीफाई करने में असमर्थ रही। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह,क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर एस एस बेदी,डॉक्टर विजय सिन्हाल, डॉ अजीत सिंह, डॉक्टर नीरज कुमार, डॉक्टर हरमीत कौर, डॉक्टर इरम वा तपन वर्मा रामप्रीत सर ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

