विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम में युवाओं को भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारंभ: राष्ट्रीय युवा दिवस पर मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष विचार रखने का मौका
बरेली,17 सितम्बर। मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से मेरा युवा भारत पोर्टल पर 15 अक्टूबर 2025 तक विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज का आयोजन किया जा रहा है डिप्टी डायरेक्ट पुष्पा सिंह ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की वकालत की थी, इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की भविष्य की योजना को पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा, क्विज प्रतियोगिताएं विशेष रूप से 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के लिए तैयार की गई है प्रतिभागियों को 10 मिनट की समय अवधि में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना है यह क्विज निशुल्क है और इस देश की 12 प्रमुख भाषाओं में हल किया जा सकता है इस में प्रथम 10000 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा। इसे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी ।उन्होंने जनपद बरेली के युवाओं से अनुरोध किया है कि इस क्विज़ मे अधिक से अधिक संख्या मे प्रतिभाग करें
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट


