Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सिद्धांत फाउंडेशन की टीम ने पूर्व राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, भारतीय ज्ञान परंपरा के संवर्धन पर हुई चर्चा

लखनऊ। सिद्धांत फाउंडेशन के एक्ज़िक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट नितिन भाटिया तथा उत्तर प्रदेश स्टेट हेड लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी ने मोहल्ला सुखाड़िया विश्वविद्यालय (राजस्थान) के पूर्व कुलपति एवं पूर्व राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात का उद्देश्य भारतीय ज्ञान परंपरा, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन पर विचार-विमर्श करना रहा।

बैठक के दौरान नितिन भाटिया ने विस्तार से बताया कि सिद्धांत फाउंडेशन किस प्रकार भारतीय ज्ञान परंपरा को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का लक्ष्य युवाओं को न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करना है, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों और आध्यात्मिक विरासत से भी जोड़ना है।

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल ने सिद्धांत फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा मानव जीवन को संतुलित और सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने संस्था की योजनाओं को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर श्री राजन मिश्रा, बी.के. तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिक्षा, संस्कृति और समाज के उत्थान में भारतीय परंपरा की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

सिद्धांत फाउंडेशन लगातार भारतीय परंपरा और आधुनिक शिक्षा के समन्वय पर कार्य कर रहा है और इसी दिशा में इस प्रकार की मुलाकातें संस्था की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ बनाती हैं।