Tuesday, September 23, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

जाते-जाते भी भिगोएगा मॉनसून ! लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में एक बार फिर बारिश की दस्तक

देश के कई हिस्सों से मानसून की वापसी हो गई है। पश्चिमी यूपी में इसकी विदाई शुरू हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार परिस्थितियां मानसून की वापसी के लिए अनुकूल हैं। दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम हवा के दबाव का क्षेत्र सघन होता जा रहा है। जब यह जमीन के ऊपर आएगा तो एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा, खासतौर पर पूर्वी से लेकर मध्य यूपी तक प्रभाव दिखेगा। यदि कम हवा के दबाव की यह स्थिति सागर के आगे दक्षिण की ओर नहीं घूमती तो पूरे यूपी में बारिश होगी।

हवा में चक्रवाती स्थिति का दायरा काफी बड़ा रहेगा जो यूपी तक आएगा। इसका असर पूर्वी और मध्य यूपी में 25 तारीख या उसके बाद दिखने लगेगा। फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 14 सितम्बर से वापसी शुरू कर दी। पश्चिमी राजस्थान से वापसी आरम्भ करने के बाद मौजूदा समय प्रदेश में कोई सक्रिय तंत्र मौजूद नहीं है। साथ ही निचले क्षोभमंडल में शुष्क पछुवा चलनी शुरू हो गई है। ऐसे में मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

चक्रवाती हवा की परिस्थितियों से लखनऊ-रायबरेली में बदला मौसम आसमान साफ होने से तापमान बढ़ने लगा है। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से वातावरण में नमी अब भी बनी हुई है। ऐसे में सोमवार को दोपहर बाद जब धरती की सतह से गर्म हवा तेजी से ऊपर उठीं तो रायबरेली के आसपास के चक्रवाती हवा की निचले क्षोभमंडल में परिस्थितियां बन गईं। इस वजह से रायबरेली के अलावा लखनऊ के मोहनलालगंज में बारिश का तेज झोंका आया। वहीं, शाम चार बजे के आसपास ट्रांसगोमती समेत कई इलाकों पर कुछ देर में लिए घने बादल छा गए। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थानिक कारण है।