स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्रों को किया गया सम्मानित

रायबरेली, 12 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के सचिव/अपर जिला जज उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक मनाये जाने वाले स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा के अन्तर्गत विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत जन-जन तक विधिक सेवा गतिविधियों को पहुँचाने हेतु निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला जज तरुण सक्सेना के द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिला जज द्वारा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में अंजली मौर्या, ऑक्सपोर्ड पब्लिक स्कूल सलोन, अस्मिता तिवारी सिटीजन पब्लिक स्कूल सलोन, तनू इंदिरा गाँधी राजकीय महिला महाविद्यालय प्रगति पुरम रायबरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विकास, मोहिनी, दिव्या द्विवेदी के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं सतीश, इकरा बानो व शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मीनाक्षी, प्राथमिक विद्यालय अहल डीह, मणिशंकर कम्पोजिट विद्यालय रोझझया भीखमशाह, प्रगति चौरसिया इन्दिरा गाँधी महिला महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फरहान अहमद, कोमल, अंशिका श्रीवास्तव के द्वारा द्वितिया स्थान व आफिया बानो, गरिमा सिंह व अनुपम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं को निर्वाचक मण्डल समिति के अध्यक्ष तरुण सक्सेना जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व समिति के अन्य सदस्यगणों ने पुरस्कृत किया। जनपद न्यायाधीश द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी गयी।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper