विशेष लोक अदालत में निस्तारित हुये 75 मामले

बरेली, 13 अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर में कल विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 138 एनआई एक्ट के 75 वादों का सफल निस्तारण किया गया।
नोडल अधिकारी अपर जिला जज श्री अरविंद कुमार यादव ने बताया कि विशेष न्यायाधीश एन आई एक्ट द्वारा 59 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-3 द्वारा 2 वाद, सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी द्वारा 03 वाद, सिविल जज जूनियर डिवीजन एफ़टीसी प्रथम द्वारा 02 वाद, जूनियर डिवीजन एफ़टीसी 01 वाद, न्यायिक मजिस्ट्रेट नवाबगंज द्वारा 05 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट फरीदपुर द्वारा 01 वाद, न्यायिक मजिस्ट्रेट बहेड़ी द्वारा 02 वादों का सफल निस्तारण किया गया।
प्रभारी सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन श्री शीलवंत द्वारा बताया गया कि 583 वादों को चिन्हांकित कर लोक अदालत में निस्तारण के लिए लगाया गया था। विशेष लोक अदालत में 75 वादों के सफल निस्तारण के साथ 5,96,189 की समझौता राशि वादों के सफल निस्तारण के साथ प्राप्त कराई गई।

नोडल अधिकारी अपर जिला जज श्री अरविंद कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 9 सितंबर, 2023 को जनपद बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिला प्राधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को नियुक्त किया गया है, जो आम जनता के बीच जाकर लोक अदालत में वादों के सफल निस्तारण के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। साथ ही लोक अदालत में बैंकों के लोन संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए बैंकों के नोटिस भी प्राधिकरण द्वारा जारी किये जा रहे हैं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper