जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की करी मासिक बैठक

बरेली, 24 सितम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अवगत कराया गया है कि कलेक्ट्रेट के गेट के सामने स्थित सड़क पटरी पर किये गये अस्थायी अतिक्रमण एवं ठेले आदि को हटाये जाने हेतु क्रमशः दिनांक 16 जुलाई, 30 अगस्त व 18 सितम्बर 2025 को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया है, 11 ठेलों को अतिक्रमण अभियन के दौरान हटाया गया और इसी के साथ-साथ मौके पर अतिक्रमणकर्ताओं से जुर्माने के रूप में धनराशि 32000 रूपये वसूल कर नगर निगम कोष में जमा करा गया है।
बैठक में अवगत कराया गया है कि मलूकपुर चौकी के सामने नाली को ठीक करा दिया गया व जगह-जगह गड्ढों को भरवा दिया गया है। रामपुर गार्डन व श्यामगंज आदि स्थानों में जलभराव की समस्या के लिए उक्त स्थानों के नालों की सफाई करा दी गयी है, जिससे जलभराव की समस्या का निस्तारण हो चुका है।
बैठक में अवगत कराया गया कि 50 एम्बुलेंसों को पूर्व में तथा शेष 36 एम्बुलेंस का भी निरीक्षण किया गया है।
बैठक में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया है कि निरन्तर अभियान चलाकर निरश्रित गौवंशों को संरक्षित किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में उल्लिखित स्थान सब्जी मण्डी डेलापीर क्षेत्र से नगर निगम द्वारा कैटिल कैचिंग टीम भेजकर खुले में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को पकड़कर कान्हा उपवन एवं पशु आश्रय गृह में संरक्षित किया जा रहा है साथ ही डेरी संचालकों द्वारा गौवंश खुला छोड़ने पर 151 गोवंशों को जुर्माना लगाकर पशुपालक को दिये गये हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में अवैध/बिना फिटनेस वाली एंबुलेंस कदापि ना चलें यदि अवैध रुप से संचालित एम्बुलेंस पायी जाएं तो उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित कर दें कि जो-जो बच्चे विद्यालय में अपने वाहन (स्कूटी/ बाइक) लेकर विद्यालय आ रहें हैं, उन छात्र-छात्राओं का निरीक्षण करें एवं किसी भी दुर्घटना हेतु उनके अभिभावकों की जिम्मेदारी होगी, इस आशय का नोटिस जारी करा दें। 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राएं बिना डी०एल० के वाहन ना चलायें।
बैठक में निर्देश दिये गए कि ग्राम, विकास खण्ड, तहसील स्तर पर भी सड़क सुरक्षा समितियों का गठन कर उनकी बैठके करायी जाये और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक करने के साथ दुर्घटना बाहुल्य स्थलों व कारणों को जानकर तदनुसार कार्यवाही की जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक यातायात मो0 अकमल खान, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
