जिलाधिकारी ने जनसुनवाई पोर्टल में प्रदेश स्तर पर जनपद को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अधिकारियों को दी बधाई
बरेली, 09 अक्टूबर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल में प्रदेश स्तर पर जनपद को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर समस्त अधिकारियों को बधाई दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि माह सितम्बर के दौरान जनपद को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां ’लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी’ के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर ’इंटरनेट बंद होने’ जैसी परिस्थितियों ने भी कार्यप्रणाली को प्रभावित किया। इसके बावजूद सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इसी तरह टीम भावना से कार्य करते रहें ताकि आगामी माह में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन जनता के साथ सीधे संवाद को और मजबूत करेगा ताकि समस्याएं जमीनी स्तर पर हल हों और विकास कार्यों में तेजी आए।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
