महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बरेली, 11 अक्टूबर। युवा कल्याण एवं पी०आर०डी० विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत कल विकास खण्ड-फरीदपुर के ग्राम पंचायत बिलपुर के जी०के०एस० विद्या मन्दिर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी फरीदपुर अंकुर कुशवाह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालक/बालिकाओं एवं ग्रामीणों को महिला स्वास्थ्य, साइबर काइम, लैंगिक दुर्व्यवहार एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता, महिला हैल्पलाइन-1090 एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- कन्या सुमंगला योजना, मतृत्व लाभ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बाल विकास पुष्टाहार योजना, टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जी०के०एस० विद्या मन्दिर प्रमोद पाल, पी०आर०डी० सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने दी है।

