Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज में पंचम अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

बरेली, 11 अक्टूबर। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंस, श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बरेली द्वारा आयोजित द्विदिवसीय पंचम अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आज समापन समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के ट्रस्ट सेकेट्री श्री आदित्य मूर्ति जी के संरक्षण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार, प्लांट हेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, रुद्रपुर, उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ऑनलाइन मोड से मुख्य वक्ता डॉ. ताबिश आलम,वरिष्ठ साइंटिस्ट, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, आईआईटी, रूड़की सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के समापन समारोह में कॉन्फ्रेंस के संयोजक प्रोफेसर सौरभ गुप्ता ने दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि कॉन्फ्रेंस में कुल 94 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार ने कॉन्फ्रेंस थीम पर अपने महत्वपूर्ण विचार एवं भविष्य में ए.आई. किस प्रकार मानव जीवन को सरल और अधिक उत्पादक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर ऑनलाइन मोड से विशिष्ट अतिथि डॉ. ताबिश आलम वरिष्ठ वैज्ञानिक, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, आईआईटी, रूड़की ने बताया कि हमअपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को ए.आई. से बेहतरीन बना सकते है।

इस अवसर पर श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सेकेट्री श्री आदित्य मूर्ति जी ने ए.आई. टूल्स, गवर्नेंस और सस्टेनेबल डेवलेपमेंट जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए।

इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में कुल 7 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए जिसमें कुल 94 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए।

सत्र के अंत में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्येक ट्रैक में से प्रथम एवं द्वितीय पेपर की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में डॉ दानिश चिश्ती, डॉ ऋतु सिंह, डॉ दीपक बत्रा, डॉ शोभित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------